तीन माह में प्रदेश को मिल जायेंगे 8500 लेखपाल :चेयरमैन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

राजस्व के लंबित मामलों को निपटाने के दिए निर्देश

बहराइच, अमृत विचार। राजस्व परिषद के चेयरमैन सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। कलेक्ट्रेट में उन्होंने जिले के अधिकारियों के साथ राजस्व के लंबित मामलों को लेकर बैठक की। लंबित मामलों के जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अगले 3 माह में पूरे प्रदेश को 8500 लेखपाल मिल जाएंगे इससे कार्य और आसानी हो जाएगा।

प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राजस्व परिषद के चेयरमैन संजीव मित्तल सोमवार को बहराइच पहुंचे। कलेक्ट्रेट में राजस्व परिषद के चेयरमैन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद उन्होंने जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र, सीडीओ कविता मीना के साथ सभी तहसील के एसडीएम, चकबंदी अधिकारी के साथ बैठक की। समीक्षा बैठक में चेयरमैन ने जिले में अब तक हुए राजस्व परिषद के मामलों का निस्तारण, लंबित मामले की जानकारी ली। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली। चेयरमैन ने कहा कि जिले की स्थिति ठीक है। लेकिन राजस्व विभाग से संबंधित लंबित मामलों का निस्तारण जल्दी करें। जिससे किसान और आम लोगों को दिक्कत न हो। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से वार्ता की। 

चेयरमैन ने कहा कि कुछ जगह लेखपालों की कमी है। इसके लिए भर्ती चयन आयोग द्वारा किया गया है और किए भी जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तीन माह में प्रदेश को 8500 लेखपाल मिल जाएंगे। जिससे कार्य आसानी से हो सकेगा। इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा, एसडीएम दिनेश कुमार, अजीत परेश, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, महेश कुमार कैथल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -रायबरेली: कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का हुआ आयोजन, बांटे गए उपहार  

संबंधित समाचार