Kanpur Court में अधिवक्ताओं ने एक दिन की हड़ताल, बोलें- सम्मान का नहीं रखा जा रहा ख्याल
कानपुर कोर्ट में अधिवक्ताओं ने किया प्रदर्शन।
कानपुर कोर्ट में अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने कहा कि उनके सम्मान का ख्याल नहीं रखा जा रहा।
कानपुर, अमृत विचार। बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने कचहरी में एक दिन की हड़ताल की। उनकी मांग थी कि अधिवक्ताओं के सम्मान का पूरा ख्याल नहीं रखा जा रहा है। उनके साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। किसी के भी द्वारा कोई ऐसी बात नहीं सही जाएगी, जो अधिवक्ताओं के सम्मान को ठेस पहुंचाए। उन्होंने कार्रवाई की मांग के साथ कानून मंत्री को भी ज्ञापन भेजा है। साथ ही हाईकोर्ट तक यह शिकायत की है।
सोमवार को कचहरी परिसर में एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ता कोर्ट की बिल्डिंग के सामने एकत्रित हुए। उन्होंने धरना प्रदर्शन किया और कचहरी में वकीलों से समर्थन लिया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों के अनुसार अधिवक्ताओं के साथ किसी भी प्रकार का गलत व्यवहार सहा नहीं जाएगा। हाईकोर्ट जज के समक्ष भी यह शिकायत दर्ज कराई गई है और कानून मंत्री से भी इस मामले में ज्ञापन भेजा जा चुका है। यदि सुनवाई नहीं होती है तो उग्र आंदोलन होगा।

इस दौरान अध्यक्ष नरेश चंद्र त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप शुक्ला, महामंत्री अनुराग श्रीवास्तव, संचालन अजय प्रताप सिंह चौहान, सुकर्ण सिंह चौहान, कपिल दीप सचान, भानू प्रताप सिंह, देवेंद्र शर्मा, रंजय सिंह, हेमंत कुमार तिवारी, हरीकृष्ण शुक्ला, सुशील कुमार वर्मा, जागेंद्र स्वरूप अवस्थी, ज्ञानेश्वर मिश्रा आदि मौजूद रहे।
