अयोध्या : कास्ट आयरन की जगह पानी सप्लाई के लिए लगाई जा रही प्लास्टिक की पाइप
अमृत विचार, अयोध्या। रामपथ पर यूटिलिटी डक्ट निर्माण का कार्य कई स्थानों पर चल रहा है। लेकिन सिविल लाइन क्षेत्र में पेयजल की 125 साल पुरानी पाइप लाइने अभी भी कई जगह टूटी पड़ी है। यहां कास्ट आयरन की जगह प्लास्टिक की पाइप लगाकर पानी की सप्लाई तो चालू करा दी गई है। वहीं बीएसएनएल की ब्रॉड बैंड व टेलीफोन की करीब 40 प्रतिशत सेवाएं अभी भी ठप हैं।
रामपथ का निर्माण कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के जिम्मे है। सिविल लाइन में यूटिलिटी डक्ट के निर्माण के गड्ढा खोदते समय एक मेन राइजिंग पाइप लाइन सहित लोहे की कई पतली पाइप भी टूट गई थी, जो 8 नलकूपों के पानी की सप्लाई करती हैं। काम चलाने के लिए ठेकेदार द्वारा टूटी हुई पुरानी कास्ट आयरन की पाइप की जगह प्लास्टिक की पाइप डाली गई है। यूटिलिटी डक्ट का निर्माण कर रही एजेंसी के एक वर्कर ने बताया कि यह प्लास्टिक की पाइप अभी काम चलाऊ है।
बीएसएनएल के एसडीओ मोबाइल विपिन पाठक का कहना है कि ब्रॉड बैंक व बेसिक फोन की कई जगह केबल कटी थी। लेकिन 60 प्रतिशत सेवाएं बहाल करा दी गई हैं, 40 फीसद लाइनों को भी दुरुस्त कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता द्वारा ठेकेदार को फटकार लगाते हुए यह निर्देश दिये गए हैं कि बीएसएनएल के अधिकारी को लेकर खोदाई का कार्य कराया जाए।
वर्जन
भविष्य में विद्युत, दूरसंचार व पेयजल जैसी आवश्यक सेवाएं प्रभावित न हों, इसके लिए गड्ढा खोदाई के समय सम्बन्धित विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए हैं। निर्माण कार्य में लगी सम्बन्धित एजेंसियों को भी इसकी हिदायत दी गई है।
- मुनीश कुमार, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग खण्ड
यह भी पढ़ें : अयोध्या : संदिग्ध परिस्थितियों में तीन साल का मासूम बच्चा लापता
