रामपुर : मस्जिद निर्माण की सूचना पर दौड़ा प्रशासन, प्रधान सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मिलक (रामपुर) अमृत विचार। मस्जिद निर्माण की सूचना मिलते ही तहसील प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में अधिकारियों ने निर्माण स्थल की ओर दौड़ लगा दी।तत्काल निर्माण कार्य रुकवाते हुए प्रधान सहित तीन लोगों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान अग्निशमन की टीम भी तत्काल मिलक पहुंच गयी।  शिकायतकर्ता को जब एसडीएम ने साथ चलने को कहा तो वह पुलिस की गाड़ी से उतर कर भाग खड़ा हुआ, जिससे एसडीएम का पारा चढ़ गया। 

मंगलवार सुबह धनेली उत्तरी गांव निवासी देवराज द्वारा गांव में मस्ज़िद निर्माण की सूचना 112 पर दी गई। सूचना पर एसडीएम अमन देवल,सीओ रवि खोखर,कोतवाल राजेश वैशला पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।अधिकारियों को देख राजमिस्त्री व मजदूर भाग गए। एसडीएम ने तत्काल निर्माण कार्य रोकने का आदेश  दिया तथा दो लोगों को हिरासत में ले लिया। मौके पर मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों से एसडीएम ने पूरी जानकारी ली। बताया कि उनके समुदाय के पास जनाजे की चारपाई,मुहर्रम इत्यादि का सामान रखने हेतु कोई जगह नहीं है।जालिम एवं भूरा के मकान के बीच मे 15 गज जगह खाली पड़ी थी जिस पर दोनों का विवाद था। 

विवाद को निपटाते हुए सभी ने विवादित जमीन पर जनाजे की चारपाई, मुहर्रम इत्यादि का सामान रखने हेतु कमरे का निर्माण का निर्णय लिया गया था जिसका निर्माण कार्य चल रहा है।मौके पर पहुंचे शिकायतकर्ता देवराज से जब एसडीएम ने पूछताछ की तो देवराज ने बताया कि निर्माणाधीन जगह इमामबाड़ा है, जिसका ग्रामप्रधान के द्वारा प्रस्तावित किया गया है।

एसडीएम ने संदिग्धता जताते हुए देवराज को हिरासत में लेते हुए पुलिस की गाड़ी में बैठने को कहा। गाड़ी में बैठने के कुछ देर बाद देवराज ने गाड़ी से उतरकर भाग लगा दी। मंदिर में छुपे देवराज को पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया तथा पुनः पुलिस की गाड़ी में बैठा लिया। मौके पर ग्राम प्रधान पहुंच गया जिसकी एसडीएम ने जमकर फटकार लगाते हुए हिरासत में ले लिया तथा सभी को कोतवाली ले आये।खबर लिखे जाने तक कोतवाली में दोनो समुदायों के साथ तहसील प्रशासन की वार्तालाप चल रही थी।

ये भी पढ़ें :  रामपुर: पति को छोड़ दूसरे युवक से मुख्यमंत्री विवाह योजना से किया निकाह

 

संबंधित समाचार