Gulf Food 2023 प्रदर्शनी का उद्यान मंत्री ने किया उद्घाटन, एक हजार टन आम का निर्यात करेगा UP

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश से एक हजार टन आम का निर्यात कई देशों में किया जाएगा। दुबई में आयोजित गल्फ फूड 2023 में प्रदेश का स्टॉल लगाकर फल, सब्जी समेत अन्य खाद्य पदार्थों का प्रदर्शन कर निर्यात की सहमति बनी है। जिसमें उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह समेत प्रदेश के अधिकारी शामिल हुए हैं।

GGGG

दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 20 से 24 फरवरी तक आयोजित होने वाले गल्फ फूड 2023 में 180 देशों के साथ भारत ने हिस्सा लिया है। जिसमें उत्तर प्रदेश पहली बार शामिल हुआ है और प्रदेश में होने वाले फल, सब्जी व अन्य खाद्य पदार्थों के स्टॉल लगाए हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने किया है।

उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग के विशेष सचिव योगेश मिश्रा व निदेशक डॉ. आरके तोमर ने निर्यातकों के साथ प्रतिभाग किया है। जिन्होंने अन्य देशों से आए प्रतिनिधियों को सब्जी, फल व अन्य खाद्य पदार्थों को प्रदर्शित करते हुए जानकारी दी है। 

कार्यक्रम का नेतृत्व मैंगो पैक हाउस, रहमानखेड़ा लखनऊ के जीएम कैप्टन अकरम बेग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम से निर्यात की बहुत संभावनाएं हैं। इस बार आम की खूबियां बताकर एक हजार टन निर्यात का लक्ष्य रखा है। जो पिछले वर्ष पैक हाउस से 350 टन के करीब हुआ था। इसके अलावा अन्य खाद्य पदार्थों के निर्यात पर चर्चा की गई है।

यह भी पढ़ें:-यूपी बोर्ड परीक्षा : माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने किया कंट्रोल रूम का निरीक्षण, बोलीं- स्क्रीन दिखाइए केंद्र दिख रहा है कि नहीं

संबंधित समाचार