लाडली बहना योजना के जरिए हर महीने मिलेंगे एक हजार रुपए, सीएम ने किया ऐलान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

सिवनी। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के नाम पर शुरू की गई इस योजना के तहत हर गरीब बहनों को एक हजार रुपये महीना दिया जाएगा। चौहान जिले के लखनादौन विकासखंड मुख्यालय के म्यूनिसपिल ग्राउंड में तेंदूपत्ता लाभांश वितरण कार्यक्रम में पहुंचे।

उन्होंने कहा कि सगा भाई साल में एक बार रक्षाबंधन पर आकर उपहार देता है। वे भी प्रदेश की बहनों के भाई हैं। इसलिए उन्होंने सोचा कि वे भी अपनी बहनों को कुछ दे। उन्होंने निर्णय लिया कि बहनों को हर माह एक हजार रुपये दिए जाएं। कार्यक्रम के दौरान चौहान ने कहा कि वे सरकार नहीं परिवार चलाने की कोशिश कर रहे हैं। परिवार के किसी भी सदस्य को कोई कष्ट ना हो इसके लिए अनेक योजनाएं चालू की गई हैं।

अब एक नई योजना लाडली बहना योजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि इस योजना का शुभारंभ पांच मार्च को भोपाल में आयोजित विशाल महिला सम्मेलन से होगा। मार्च- अप्रैल में इसके फार्म गांव गांव में शिविर लगाकर भरवाए जाएंगे। मई माह में आवेदनों की जांच के बाद फाइनल सूची तैयार की जाएगी। 10 जून को बहनों के खातों में राशि डाल दी जाएगी। इसके बाद हर माह 10 जून को बहनों के खातों में राशि डल जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक अप्रैल से अहातों को बंद कर दिया जाएगा। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जैसे ही कमलनाथ सत्ता में आए उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद करा दिया। उन्होंने कहा कि अब फिर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना शुरू कर दी गई है। अब बुजुर्गों को केवल ट्रेन से नहीं हवाई जहाज से भी यात्रा करवाएंगे।

कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य मंत्री इस्पात एवं ग्रामीण विकास फग्गन सिंह कुलस्ते, वन मंत्री विजय शाह, सांसद डॉ. ढालसिंह बिसेन, विधायक सिवनी दिनेश राय, विधायक केवलारी राकेश पाल, विधायक लखनादौन योगेन्द्र सिंह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे सहित अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधियों की कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति रही।

यह भी पढ़ें- चेन्नई में भूकंप के हल्के झटके, सोशल मीडिया पर फैली खबर

संबंधित समाचार