मुरादाबाद : पौधरोपण कर मनाई रोटरी की 118वीं वर्षगांठ, संरक्षण का लिया संकल्प
रोटरी पार्क में क्लब के पदाधिकारियों ने रोपे पौधे
मुरादाबाद। रोटरी क्लब ऑफ मुरादाबाद मिडटाउन क्लब के पदाधिकारियों ने पौधरोपण कर क्लब की 118वीं वर्षगांठ मनाई। रोटरी मंडलअध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि रोटरी वर्षगांठ को संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए। इसलिए रोटरी क्लब मुरादाबाद मिडटाउन ने रोटरी सत्र 2004-05 में रोटरी की वर्षगांठ पर स्थापित रोटरी पार्क की स्वच्छता व पौधरोपण कर इसके जीर्णोद्धार का संकल्प लिया।
क्लब के पदाधिकारियों ने रोटरी पार्क में पौधे रोपे। पार्क की साफ सफाई कर पौधरोपण किया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन संजय सिंघल ने कहा कि क्लब ने रोटरी पार्क की स्वच्छता व रखरखाव का संकल्प लिया है। क्लब के सचिव रश्मि गोयल ने कहा कि क्लब की ओर से इस पार्क की देखभाल के लिए एक कमेटी बनाई जायेगी। जो इसकी देखरेख करेगी। इस दौरान राजीव यादव,विवेक गोयल, रश्मि गोयल, एनी रेखा यादव आदि की उपस्थिति रही।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: जयमाला के बाद दूल्हे ने की कार और दस लाख रुपए की मांग, दुल्हन का फेरे लेने से इनकार
