उत्तराखंड: प्रदुषण कम करने के लिए उत्तराखंड परिवहन की नयी पहल, ग्रीन टैक्स का प्रावधान लाघु
देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड परिवहन विभाग द्वारा राज्य के बाहर से आ रही गाड़ियों पर ग्रीन टैक्स का प्रावधान लाघू कर दिया गया है। बकाएदारों के खिलाफ आटोमेटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन (एएनपीआर) की मदद से कार्रवाई की जाएगी।
ग्रीन टैक्स वसूल करने का प्रस्ताव तैयार हो चुका है जिसमें उत्तराखंड के बाहर से आ रही प्रत्येक निजी वाहनों से ग्रीन टैक्स वसूला जाएगा। न्यूनतम 30 रुपए और अधिकतम 60 रुपए का भुगतान चालकों को करना पड़ेगा और पैसे फास्ट टैग अकाउंट से डेबिट होंगे। यह टैक्स सिर्फ 24 घंटे के लिए मान्य रहेगा, 24 घंटे के बाद बाहर से आ रहे वाहन स्वामियों को दोबारा टैक्स का भुगतान करना होगा।
