कानपुर देहात : महिला ने आत्मदाह का किया प्रयास, पुलिस ने बचाया

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

मेडिकल परीक्षण के बाद महिला को वन स्टॉप सेंटर भेजा गया

अमृत विचार, कानपुर देहात। जलिहापुर गांव में रास्ते की जमीन को लेकर हुए विवाद के बाद महिला ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को बचा लिया और अकबरपुर वन स्टॉप सेंटर भेजा है।

मंगलपुर थाना क्षेत्र के जलिहापुर गांव में रास्ते की जमीन को लेकर गांव निवासी मीरा देवी पत्नी अमर सिंह और गांव की रचना देवी के बीच कई महीनों से सार्वजनिक कुएं व रास्ते को लेकर विवाद चल रहा है। बीती 14 फरवरी को इसी को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए थे। जिसके बाद पुलिस व राजस्व टीम ने मौके पर जाकर समस्या का समाधान कराया था, लेकिन मीरा देवी निराकरण से संतुष्ट नहीं थी। उन्होंने 22 फरवरी को स्थानीय प्रशासन को सूचना देकर आत्मदाह का अल्टीमेटम दिया था।

जिसपर पुलिस-प्रशासन के अधिकारी चैकन्ना रहे। बुधवार को मीरा देवी ने खुद पर केरोसिन डालकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे आग लगाने से पूर्व न सिर्फ जान बचा ली, बल्कि मड़ौली कांड जैसी घटन की पुनरावृत्ति होते बचा लिया।

महिला का आरोप है कि कई बार थाना पुलिस को लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। सीओ भोगनीपुर तनु उपाध्याय ने बताया कि महिला ने आत्मदाह की पूर्व में सूचना दी थी। जिसपर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर जाकर घटना को होने से बचा लिया। महिला को मेडिकल परीक्षण के बाद अकबरपुर जिला अस्पताल स्थित वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें : हरदोई : फंदे से लटक कर पत्नि ने दे दी जान, पति से फोन पर हुआ था झगड़ा

संबंधित समाचार