बहराइच: जंगल में गश्त कर रहे वन रक्षक पर हाथियों का हमला, हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सीएचसी से जिला अस्पताल किया गया रेफर

बिछिया/ बहराइच, अमृत विचार। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में गेरुआ नदी के उस पार शुक्रवार को जंगल में गश्त कर रहे वनरक्षक पर हाथियों ने हमला कर दिया। जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम नदी के उस पार पहुंची। घायल वनरक्षक को सीएचसी ले जाया गया। यहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में बाघ और तेंदुए के बाद हाथी के हमले बढ़ गए हैं। हाथी कहीं ग्रामीणों तो कहीं मवेशियों को कुचल रहे हैं। शुक्रवार को दोपहर में कतर्नियाघाट रेंज के ट्रांस गेरुआ के जंगल में तैनात वन रक्षक अजय सिंह गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान जंगली हाथियों ने हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमले में घायल वन रक्षक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वन दरोगा मयंक पांडे ने बताया कि घटना के तत्काल बाद घायल बोट से नदी के इस पार लाया गया। जिसके बाद  वन रक्षक को इलाज के लिए विभागीय वाहन से सीएचसी मोतीपुर भेजा गया। यहां हालत में सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें -रायबरेली: सवा दो बीघे जमीन पर बनेगा फायर स्टेशन , टीम ने किया चिन्हीकरण 

संबंधित समाचार