MLA Raju Pal Murder Case के गवाह पर प्रयागराज में हमला
अमृत विचार, प्रयागराज। प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल पर जानलेवा हमला हुआ है। हमले में गवाह समेत सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। करीब चार लोग इस हमले में घायल हुये हैं। हमलावरों ने धूमनगंज इलाके में इस घटना को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि गवाह और पुलिसकर्मियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है। इस दौरान हमलावरों ने देशी बम का इस्तेमाल भी किया है।
दरअसल, उमेश पाल, विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह हैं। शुक्रवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने गवाह उमेश पाल पर घर में घुसकर हमला किया है, उन पर गोली और बम से हमला किया गया है। इस हमले में गवाह उमेश पाल के सुरक्षा में तैनात दो पुलिसकर्मी भी घायल हुये हैं। सभी को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि चर्चित विधायक राजू पाल हत्याकांड मामले में पूर्व सांसद अतीक अहमद समेत सभी आरोपी जेल में बंद हैं।
ऐसा पहली बार नहीं है जब विधायक राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल या उनके परिवार के किसी अन्य सदस्य पर हमला हुआ हो। इससे पहले उनके भतीजे पर भी हमला हो चुका है। यह हमला धूमनगंज थाना क्षेत्र के साकेत नगर के समीप हुआ था। उनके भतीजे को सरिया से पीटकर लहूलुहान कर दिया गया था। उस समय कई लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। यह हमला साल 2021 में 22 मार्च के दिन होना बताया जा रहा है।
