हरदोई: 'छोटी काशी'  में आसानी से लगेगी श्रद्धालुओं की हाजिरी, हरदोई से चलाई गईं दो बस    

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। जिले के लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है, शिव भक्तों को गोला आने जाने में अब आवागमन की समस्या से उन्हें  निजात मिलेगी। परिवहन निगम ने गोला गोकर्णनाथ के लिए 2 बसें चलाई गई है जो हरदोई से गोला के लिए सुबह 6:30 बजे 9:30, दोपहर को 1:00 बजे और शाम को 5:00 बजे गोला के लिए प्रस्थान करेंगी।

इसी तरह गोला से सुबह 6:00 10:00 बजे दोपहर 1:30 और शाम को 5:00 बजे हरदोई के लिए प्रस्थान करेंगे। बसों के चलने से जिले के लोगों को भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए अब आवागमन में कोई समस्या नहीं होगी। बताते चलें कि इससे पहले हरदोई-पिहानी और गोला के लिए एक भी रोड़वेज बस नहीं थी। गोला डिपो की एक बस वाया शाहजहांपुर चलती है जो कानपुर तक जाती है। हरदोई से गोला तक जाने वाली दोनों बस गोला डिपो की है, जिसमे से एक हरदोई में रात्रि विश्राम कर सुबह 6.30 बजे चलती है। दूसरी बस गोला से सुबह 6.00 बजे चलती है। आरएम अपराजित श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के लोगों को बसों के चलने से काफी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें -Raju Pal Murder: फिल्मी स्टाइल में हुई थी विधायक राजू पाल की हत्या, Qualis का शीशा तोड़ते हुए सीना चीर गई थी गोली  

संबंधित समाचार