शाहजहांपुर: 13 मार्च को सामूहिक विवाह समारोह, डीएम ने मंडप की व्यवस्थाएं देखीं, विवाह बंधन में बंधेंगे 1313 जोड़े
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत होगा मेगा इवेंट, ओसीएफ रामलीला ग्राउंड पर सजेगा पांडाल
शाहजहांपुर, अमृत विचार: जिले के ओसीएफ रामलीला मैदान पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 13 मार्च को सामूहिक विवाद समारोह आयोजित किए जाएंगे। मेगा इवेंट में 1313 जोड़े विवाह बंधन में बंधेंगे। डीएम ने कार्यक्रम को पूरी भव्यता के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए।डीएम ने कहा है कि कोई भी अपात्र जोड़ा कार्यक्रम में प्रतिभाग न करे, यह सुनिश्चित किया जाए।
यदि कोई भी शिकायत पाई जाती है तो संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित अधिकारी का होगा। उन्होंने कहा कि मेगा इवेंट के रूप में कार्यक्रम का पूरी भव्यता के साथ आयोजित कराया जाए। डीएम ने रामलीला मैदान को समतल करने, साफ सफाई और मैदान के गढ्ढे भरवाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
इस दौरान सीडीओ एसबी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 1313 जोड़ों के विवाह के लिए 6 करोड़ 69 लाख 63 हजार रुपये की धनराशि मिल गई है। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, पीडी डीआरडीए अवधेश राम, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार आदि अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: नकली जेवर को असली बताकर बेचने वाले ठग चढ़े पुलिस के हत्थे, पायल, कड़ा, मोबाइल बरामद
