खबर का असर: बहराइच में फर्जी सट्टाधारकों पर दर्ज होगा मुकदमा, जिला गन्ना अधिकारी ने मांगी रिपोर्ट
नानपारा, बहराइच, अमृत विचार। नानपारा तहसील क्षेत्र में दूसरे किसानों के नाम पर गन्ना बिक्री का सट्टा बिचौलियों ने जारी करवा लिया है। इस खबर का प्रकाशन अमृत विचार अखबार ने शनिवार में अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर का संज्ञान लेते जिला गन्ना अधिकारी ने सुपरवाइजर को जांच कर केस दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं।
नानपारा में श्रावस्ती सहकारी चीनी मिल संचालित है। इस मिल में नानपारा, महसी और मोतीपुर तहसील के गन्ना किसान गन्ना लेकर आते हैं। मिल के कर्मचारियों की मिलीभगत से कुछ ऐसे किसानों के गन्ना पर्ची जारी कर दिए गए हैं, जिनके खेत में गन्ना ही नहीं लगा है।
फर्जी किसानों के नाम से बना गन्ना सट्टा से लोग किसानों का सस्ते दाम पर गन्ना खरीद कर उसे मिल को महंगे दामों में बिक्री कर रहे हैं। इससे मेहनत कर खेती करने वाला किसान कमजोर हो रहा है। वहीं बिचौलिए मालामाल हो रहे हैं। इसकी जानकारी किसानों ने मिल के महाप्रबंधक के साथ जिला गन्ना अधिकारी को दी। लेकिन शिकायत के बाद भी कोई फर्जी किसानों के नाम बने सट्टा बंद नहीं हुए हैं। बल्कि इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। इस खबर का प्रकाशन अमृत विचार अखबार ने शनिवार के अंक में किया।
खबर का संज्ञान लेते हुए जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य ने जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि जिस क्षेत्र में फर्जी सट्टा बनने की जानकारी मिल रही है। उसकी जांच के लिए टीम गठित की गई है। गन्ना पर्यवेक्षक और सुपर वाइजर से रिपोर्ट मांगा गया है। अगर फर्जी किसानों के नाम पर सट्टा बना है तो उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।
इनके नाम बने फर्जी सट्टा
मती उल्ला पुत्र मोहमद के सट्टा नंबर 21647 निवासी पड़रीतारा, रिजवनुल पत्नी जयनुल अब्दीन संख्या 952, मो सफीक पुत्र रफीक संख्या 23998, बदरुद्दीन पुत्र मजीद संख्या 33524, जैतून निश पत्नी बदरुद्दीन संख्या 21633 और दुलारी देवी पत्नी राम चरन संख्या 92287 निवासी बुलबुल नेवाज समेत अन्य शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: संदिग्ध परिस्थितियों युवती की मौत, फंदे से लटकता मिला शव
