पीलीभीत: एसएस अस्पताल बना अखाड़ा, मरीज के परिवार को पीटा, महिलाओं पर भी बोला हमला
22 फरवरी से भर्ती बुजुर्ग की मौत के बाद एक कंपाउंडर ने शुरू की थी अभद्रता
पीलीभीत, अमृत विचार। मरीज की मौत के बाद स्टाफ द्वारा अभद्रता किए जाने पर शहर के नामचीन एसएस हास्पिटल में जमकर हंगामा हुआ। गमगीन परिवार से पहले एक कंपाउंडर ने अभद्रता की। उसका विरोध करते ही आरोप है कि स्टाफ एकजुट होकर हमलावर हुआ और मरीज के परिवार वालों की पिटाई कर दी।
महिलाएं बीच बचाव कराने लगी तो उन्हें भी नहीं बख्शा। हंगामे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर मारपीट करने समेत अन्य संगीन आरोप लगाए। हालांकि काफी देर चली बातचीत के बाद मामला शांत कराया जा सका।
पीलीभीत: एसएस अस्पताल बना अखाड़ा, मरीज के परिवार को पीटा, महिलाओं पर भी बोला हमला
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 25, 2023
@pilibhitpolice @Uppolice pic.twitter.com/P4wQqPPP80
घटना शनिवार दोपहर की है। ग्राम नवदिया गेसी के रहने वाले मूलचंद (80) बीमार थे। इस पर परिवार वालों ने उन्हें 22 फरवरी को गांधी स्टेडियम रोड पर स्थित एसएस हास्पिटल में भर्ती कराया था। जहां पर वह वेंटीलेटर पर थे। शनिवार को इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। परिवार वाले शव घर ले जाने के लिए औपचारिकताएं पूरी करा रहे थे।
इस दौरान उनका आरोप है कि अस्पताल स्टाफ ने अभद्रता शुरू कर दी। परिवार वाले विरोध करने लगे तो अचानक स्टाफ एकजुट हुआ और हमला कर मारपीट की। महिलाएं बीच बचाव कराने को आगे बढ़ी तो उनसे भी मारपीट की गई। परिवार को पीटकर बाहर कर दिया और फिर असप्ताल का गेट बंद करवा दिया। शव परिवार को देने के लिए काफी देर तक इनकार किया जाता रहा।
उधर, अस्पताल स्टाफ का कहना था कि मृत मरीज के परिवार वालों ने मारपीट की है। तोड़फोड़ करने के भी आरोप लगाए गए। इसकी सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और सख्ती कर झगड़ रहे दोनों पक्षों को शांत कराया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए झगड़े के वीडियो
इस घटना के कुछ देर बाद ही सोशल मीडिया पर झगड़े के वीडियो वायरल हो गए। जिसमें अस्पताल का स्टाफ मरीजों के इलाज में इस्तेमाल किए जाने वाले लोहे के स्टैंड, कुर्सियां आदि लिए हमलावर होते दिखाई दिए। मरीज के परिवार वाले भी जद्दोजहद करते दिखाई देते रहे। इस वायरल वीडियो से मामला पूरे दिन चर्चित रहा।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी। अस्पताल प्रबंधन से प्राप्त मेमो के आधार पर शव का पंचनामा भरवाया गया है। परिवार वाले पोस्टमार्टम कराना नहीं चाहते हैं। झगड़े को लेकर दोनों ही पक्ष से किसी तरह की तहरीर प्राप्त नहीं हुई है--- नरेश त्यागी, शहर कोतवाल।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: सीडीओ कार्यालय में फूट-फूटकर रोने लगी महिला, जानिए क्यों?
