उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, Allahabad University हॉस्टल से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। शुक्रवार को विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की धूमनगंज इलाके में गोलियां और बम मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस हत्याकांड के बाद पुलिस की कई टीम देश के विभिन्न राज्यों में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। आज सुबह पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के घर से एक संदिग्ध बिना नंबर की क्रेटा कार क्रेन के जरिये उठवाई है। इसका इस्तेमाल उमेश पाल की हत्या में किये जाने का शक जाहिर किया जा रहा है। वहीं रविवार दोपहर बाद पुलिस ने इलाहबाद विश्वविद्यालय के हॉस्टल से एक संदिग्ध युवक जिसका नाम मुबस्सिर बताया जा रहा है को हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस का मानना है कि मुबस्सिर अक्सर मोहम्मद गुलाम के घर आता था।

सूत्रों के अनुसार पुलिस का कहना है कि मो. गुलाम उमेश पाल हत्याकांड में शामिल रहा है। वहीं पुलिस ने अतीक अहमद के घर से उठाई गयी क्रेटा कार को खुल्दाबाद थाने में रखा है। इसको लेकर आगे जांच-पड़ताल की जा रही है।             

ये भी पढ़ें -Raju Pal Murder: फिल्मी स्टाइल में हुई थी विधायक राजू पाल की हत्या, Qualis का शीशा तोड़ते हुए सीना चीर गई थी गोली  

संबंधित समाचार