SGPGI Faculty Forum Election: डॉ.अमिताभ अध्यक्ष और पुनीत बने सचिव, संस्थान के विकास की कही बात 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, लखनऊ। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, एसजीपीजीआई के फैकल्टी फोरम के नए अध्यक्ष न्यूक्लियर मेडिसिन के डॉ. अमिताभ आर्य और सचिव एनेस्थीसिया एवं इंटेंसिव केयर विभाग के डॉ. पुनीत गोयल चुने गए। एग्जीक्यूटिव कमेटी के लिए न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रो. अमित कुमार केसरी, ट्रॉमा सेंटर के डिपार्टमेंट ऑफ लेबोरेटरी मेडिसिन के डॉ.  ए रूपाली, एनएसथीसिया एवं इंटेंसिव केयर दिव्या श्रीवास्तव, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन से डॉ. धीरज खेतान, न्यूरो सर्जरी विभाग से डॉ. कुंतल कांति दास, नेत्र विभाग से डॉ. अर्चना अग्रवाल चुनी गई है। 

12 (58)

चुने गए पदाधिकारियों ने कहा कि संस्थान के विकास के लिए वह हर स्तर पर संस्थान प्रशासन की मदद करेंगे। गौरतलब है कि फैकल्टी फोरम का चुनाव पहले हुआ था जिसमें अध्यक्ष पद पर टाई हो गया था।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: Transgenders और LGBT समुदाय ने निकाली अवध गौरव यात्रा, किया जागरूक 

संबंधित समाचार