मंत्री संजय निषाद का बयान, कहा- प्रयागराज हत्याकांड के दोषियों को मिलेगी कड़ी सजा

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

आजमगढ़, अमृत विचार। राष्ट्रीय निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद रविवार को आजमगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने उमेश पाल हत्याकांड में शहीद हुये पुलिसकर्मी संदीप निषाद के परिजनों से मिलने की बात भी कही । मंत्री ने प्रयागराज में हुये उपेश पाल हत्याकांड की निंदा करते हुये दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस घटना के जिम्मेदारों को किसी भी कीमत पर छोड़ेंगे नहीं। मंत्री ने सीएम के भाषण की याद दिलाते हुये कहा कि अपराधियों को मिट्टी मे मिलना होगा।

मंत्री संजय निषाद ने साफ तौर पर कहा कि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है। प्रयागराज की घटना के दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी तय है। इस घटना के दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी, जो आने वाले वक्त में उदाहरण बनेगा। पिछली सरकारों में अपराधियों को संरक्षण मिलता था,लेकिन इस सरकार में अपराधियों को उनकी असल जगह पहुंचाने का काम हो रहा है। मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर है। विपक्षी दल जनता को अब बरगला नहीं पायेंगे।

इस दौरान मंत्री संजय निषाद ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य की जुबान ही नहीं वह खुद भी लड़खड़ा रहे हैं। मंत्री ने कहा कि धर्म के खिलाफ बोलने वाले को अधर्मी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि पांच साल तक स्वामी प्रसाद मौर्य ने राम का भजन ही गाया है। शनिवार को शहीद पुलिसकर्मी संदीप निषाद का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। इस अवसर पर मंत्री संजय निषाद का कहना है कि प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है।

यह भी पढ़ें : SGPGI Faculty Forum Election: डॉ.अमिताभ अध्यक्ष और पुनीत बने सचिव, संस्थान के विकास की कही बात

संबंधित समाचार