मेरठ में 786 बने दरोगा, एडीजी ने दिए नियुक्ति पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मेरठ, अमृत विचार। मेरठ पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह हुआ। दरोगा बने 786 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। 

पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड पर उनि नापु, प्लाटून कमांडर पीएसी और फायर सर्विस सेकेंड अधिकारी के कुल 786 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटे गए। एडीजी मेरठ जोन राजीव सब्बरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी मेरठ रोहित सिंह सजवाण ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

समारोह अभ्यर्थियों के परिजन भी पहुंचे। बेटा - बेटी की कामयाबी पर उनकी आंखें नम हो गईं। एडीजी मेरठ जोन ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए सेवा और समर्पण भाव से नौकरी करने का संदेश दिया। समारोह में पुलिस अधीक्षक देहात अनिरूद्ध, पुलिस अधीक्षक यातायात, पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- मेरठ: अमोनिया गैस खाली होने के बाद गिराई जाएगी पूर्व विधायक के शीतगृह की बिल्डिंग

संबंधित समाचार