शाहजहांपुर: घास काटने गई युवती की नदी में डूबकर मौत, मचा कोहराम
DEMO IMAGE
शाहजहांपुर, अमृत विचार। कठिन्ना नदी के किनारे एक युवती जानवरों के लिए घास लेने के लिए गई। वह नदी के किनारे हाथ-पैर धोने के लिए गई। उसका पैर फिसल जाने से नदी में डूब गई। युवती का शव गोताखोरों ने दो घंटे बाद नदी से बाहन निकाला
निगोही थाना क्षेत्र के गांव विक्रमपुर चकौरा निवासी ननकू लाल ने जानवार पाल रखे है। उसकी 22 बेटी पूजा शनिवार को चार बजे दिन में जानवरों के लिए घास लेने गांव से कुछ दूरी पर कठिन्ना नदी के किनारे घास लेने के लिए गई। उसने जानवरों के लिए घास काटी और गठ्ठर बनाकर नदी के किनारे आई। वह नदी के किनारे हाथ-मुंह धो रही थी।
अचानक पैर स्लिप हो जाने से नदी में डूब गई। उसके साथ गांव का एक दस वर्षीय बाल राम ने उसके घर पर आकर बताया कि पूजा नदी में डूब गई है। ननकू लाल यह खबर सुनकर होश उड़ गए। वह और गांव वाले नदी पर आए और देखा कि नदी के किनारे घास का गठ्ठर रखा हुआ है।
उन्होंने पूलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दूसरे गांव से गोतोखोरों को बुलवाया। गोताखोर नदी में घुसे और करीब दो घंटे बाद पूजा का शव बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। मौत की खबर से उसकी मां सुदामा देवी और एक भाई का रो-रोकर बुराहाल है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत
