बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय प्रांगण में दिखेगी 11 राज्यों की सांस्कृतिक झलक
राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन शुरू, कुलपति ने किया उद्घाटन
बरेली, अमृत विचार। राष्ट्रीय सेवा योजना क्षेत्रीय निदेशालय की ओर से महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय एकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 3 मार्च तक लघु भारत के रूप में छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, झारखंड, कर्नाटका, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित 11 राज्यों के 210 स्वयं सेवक और अधिकारी सहभागिता कर रहे हैं।
शिविर में विभिन्न विषयों पर परिचर्चा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों, राज्यों के खान पान, भाषा आदि का मंचन एवं व्यक्तित्व को निखारने की दृष्टि से विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। पारंपरिक रूप से राज्यों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन भी होगा। शिविर गतिविधियों का औपचारिक उद्घाटन कुलपति प्रोफेसर केपी सिह, कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार, क्षेत्रीय निदेशक अशोक कुमार श्रोती, कार्यक्रम समन्वयक सोमपाल सिंह, क्रीड़ा सचिव आलोक श्रीवास्तव ने किया। सभी राज्यों के स्वयंसेवकों ने पारंपरिक वेशभूषा में अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि कुलपति ने राष्ट्रीय सेवा योजना स्व-अनुशासित युवाओं की प्रशंसा की और उनसे आह्वान किया कि जब देश जी-20 महत्वपूर्ण समिट के माध्यम से विश्व का नेतृत्व कर रहा है। वैसे राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक देश के युवाओं के नेतृत्व पर आत्मनिर्भर भारत का सपना स्वीकार करें। स्वयंसेवक अपनी सांस्कृतिक एवं अन्य गतिविधियों से भारत की अनेकता में एकता को प्रदर्शित कर लघु भारत का वातावरण विश्वविद्यालय में बनाएंगे। अतिथियों के उद्बोधन के बाद शिविर निदेशक डॉ. अशोक श्रोती एवं शिविर संयोजक डॉ. सोमपाल सिंह ने कुलपति प्रो. केपी सिंह को शिविर का स्मृति चिन्ह प्रदान किया। शिविर उद्घाटन सत्र के बाद सभी राज्यों ने संस्कृति कल्चरल इवेंट में की।
ये भी पढ़ें- बरेली: बिजली उपकरण कबाड़ में बेचने के मामले की जांच पूरी, अब होगी कार्रवाई
