उमेश पाल हत्याकांड: पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी को लिखा पत्र, पति अतीक अहमद के एनकाउंटर का सता रहा डर

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड मामले में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीबीआई जांच की मांग की है। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। वहीं शाइस्ता परवीन ने पत्र को सीएम पोर्टल पर भी भेजा है।

बता दें कि शाइस्ता परवीन ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र  लिखकर आरोप लगाया है कि पुलिस उनके पति अतीक अहमद और देवर अशरफ का एनकाउंटर कर सकती है। इसके अलावा उन्होंने पत्र में यह भी लिखा कि इस हत्याकांड से उनके परिवार का कोई लेना देना नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे दोनों बेटों को पुलिस ने कई दिन से हिरासत में लिया है और उनके बच्चों की जान को खतरा है।

शाइस्ता परवीन ने उमेश पाल हत्याकांड में सरकार से सीबीआई जांच कराने की मांग की है  उन्होंने कहा कि सरकार सीबीआई जांच का एलान करे, जिससे मामले की सच्चाई सामने आ सके। 

यह भी पढ़ें:- उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, Allahabad University हॉस्टल से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया

संबंधित समाचार