French League : Kylian Mbappé और Lionel Messi के गोल से पीएसजी ने मार्सिले को हराया, अल्मेरिया ने किया उलटफेर 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

एमबाप्पे लीग में 17 गोल के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं

पेरिस।  काइलियान एमबाप्पे के दो और लियोनल मेस्सी के एक गोल से फ्रेंच लीग में शीर्ष पर चल रहे पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने खिताब के दावेदारों में शामिल मार्सिले (Olympique de Marseille) को 3-0 से हराया। एमबाप्पे लीग में 17 गोल के साथ शीर्ष पर चल रहे हैं। उन्होंने रविवार को पीसीजी की ओर से सर्वाधिक 200 गोल दागने के एडिनसन कवानी के क्लब रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।

 पीएसजी को इसी महीने फ्रेंच कप में मार्सिले के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा था। टीम इस मुकाबले में एमबाप्पे के बिना खेली थी और उन्हें इस स्टार खिलाड़ी की कमी खली। इस बार टीम में नेमार नहीं थे लेकिन उसे ब्राजील के इस स्टार खिलाड़ी की कमी नहीं खली। इस मुकाबले में जीत दूसरे स्थान पर चल रहे मार्सिले को गत चैंपियन पीएसजी से सिर्फ दो अंक की दूरी पर पहुंचा देती लेकिन अब वह शीर्ष पर चल रही इस टीम ने आठ अंक पीछे है जबकि 13 दौर का खेल बाकी है। 

अल्मेरिया ने किया उलटफेर 
बार्सीलोना। यूरोपा लीग से बाहर होने के तीन दिन बाद बार्सीलोना को स्पेनिश लीग फुटबॉल में रविवार को यहां अल्मेरिया के खिलाफ 0-1 की हार का सामना करना पड़ा। दूसरे स्थान पर चल रहे रीयाल मैड्रिड को शनिवार को एटलेटिको मैड्रिड ने 1-1 से बराबरी पर रोका था जिसके बाद बार्सीलोना के पास अपनी सात अंक की बढ़त में इजाफा करने का मौका था लेकिन टीम उलटफेर का शिकार हो गई। अल्मेरिया के खिलाफ 16 मुकाबलों में यह बार्सीलोना की पहली हार है। अल्मेरिया की ओर से मैच का एकमात्र गोल अल बिलाल टोर ने 24वें मिनट में दागा। 

ये भी पढ़ें :  AUS vs SA Women's T20 World Cup Final: दक्षिण अफ्रीका को हरा छठी बार T-20 चैम्पियन बना ऑस्ट्रेलिया

संबंधित समाचार