अयोध्या: ई रिक्शा की नंबर प्लेट लगाकर ट्रक से तस्करी कर बिहार ले जा रहे थे शराब की खेप, तीन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद की रौनाही थाना पुलिस ने फिर तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही अंग्रेजी शराब खेप पकड़ी है। शराब की खेप को ई रिक्शा की नंबर प्लेट लगाकर ट्रक से बिहार ले जाया जा रहा था। शराब की बोतलों को ट्रक में बने विशेष केबिन नुमा बॉक्स में छिपाया गया था।

पुलिस ने प्रकरण में ट्रक को जब्त कर तीन को गिरफ्तार किया है और लगभग सात लाख रूपये की अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस का कहना है कि शराब तस्करी को लेकर सटीक सूचना पर रौनाही पुलिस ने सोमवार की भोर 4 बजे काँटा चौराहा के पास लखनऊ की ओर से आ रही एक 10 टायरा ट्रक यूपी 12 बीटी 1139 को रोककर तलाशी ली तो ड्राइवर के केबिन में बने गोपनीय बाक्स में रायल स्टेग ब्रान्ड के कुल 44 गत्ते 750 एमएल के 134 बोतल मिले। 14 गत्ते में 750 एमएल के 168 बोतल, 30 गत्ते में 375 एमएल के 720 बोतल रखी थी।

पूंछतांछ में ट्रक के केबिन में सवार लोगों ने नाम-पता अमित निवासी गोरीपुर थाना बागपत जिला बागपत, निर्भय सिंह निवासी ढिढाला थाना परतापुर जिला मेरठ और श्यामवीर सिंह निवासी मुड़रह थाना जेवर जिला गौतमबुद्ध नगर बताया। वाहन के नंबर को ई चालान एप के माध्यम से चेक किया तो ट्रक पर लगी नंबर प्लेट ई रिक्शा की मिली,जो प्रिन्स सिंह पुत्र पदम सिंह निवासी नियर धर्मपाल तेल गोदाम अलमसपुर न्यू मण्डी मुजफ्फरनगर के नाम पंजीकृत है। 

सोमवार को सीओ सदर डा राजेश तिवारी ने बताया कि बरामद अंग्रेजी शराब की खेप केवल हरियाणा प्रांत में बिक्री के लिए वैध है। इसकी अन्य प्रांत में बिक्री नहीं की जा सकती। मुनाफाखोरी के लिए अंग्रेजी शराब की खेप को तस्करी कर लाया गया था। जिसको थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह की टीम ने सर्विलांस सेल प्रभारी उपनिरीक्षक अमरेश त्रिपाठी की मदद से पकड़ा है।

मौके पर लोग पुलिस को ट्रक का कोई कागज नहीं दिखा सके और ऑनलाइन जाँच करने पर पंजीकरण नंबर ई रिक्शा का मिला। जिसके चलते तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60/63 व भादवि की धारा 419, 420, 467, 468 के तहत केस पंजीकृत करवा चालान किया जा रहा है। पुलिस ने ट्रक और बरामद अंग्रेजी शराब को जब्त किया है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: शूटिंग प्रतियोगिता में नंबर वन भारतीय सेना व दूसरे पर रही UP Police

संबंधित समाचार