लखीमपुर-खीरी: बच्चे की पिटाई का उलाहना देने गए पिता को जमकर पीटा, बेहोश

बाइक पर बैठने पर पड़ोसी ने की थी बच्चे की पिटाई

लखीमपुर-खीरी: बच्चे की पिटाई का उलाहना देने गए पिता को जमकर पीटा, बेहोश

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला संकटा देवी में आठ साल के बच्चे की पिटाई करने का उलाहना देने गए उसके पिता पर आरोपी भड़क गए और उनकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी। हमलावरों की पिटाई से खून से लथपथ होकर वह बेसुध होकर गिर गए। इससे परिवार वालों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने एक ही परिवार के तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मोहल्ला संकटा देवी निवासी अरुण गुप्ता ने बताया कि रविवार को आठ वर्षीय भाई लक्ष्य खेलते हुए पड़ोसी पवन पटवा की बाइक पर बैठ गया था। इससे नाराज पवन पटवा ने भाई को बाइक से उतार दिया और गालियां देते हुए पिटाई कर दी थी। लक्ष्य ने घर आकर परिवार के लोगों को घटना बताई तो पिता धर्मवीर पड़ोसी पवन पटवा के घर शिकायत करने गए थे। शिकायत करने से नाराज पवन पटवा, उसके पिता और पुत्रों ने धर्मवारी पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। पिता की चीख पुकार सुनकर जब वह अपनी मां के साथ पिता को बचाने पहुंचे तो हमलावरों ने उनकी दोनों की भी पिटाई कर दी। 

आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया तब आरोपी खिसक गए। सूचना पर संकटा देवी चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल धर्मवीर गुप्ता को मोतीपुर स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। घायल के पुत्र अरुण गुप्ता ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: डीसीएम और छोटा हाथी की टक्कर में एक की मौत, चार घायल