छत्तीसगढ़: अशोक जुनेजा ने नारायणपुर में नक्सल अभियान का लिया जायजा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा द्वारा आज नारायणपुर में कांकेर एवं कोंडागांव के नक्सल अभियान की समीक्षा किया गया है। जुनेजा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद एवं उपमहानिरीक्षक आर. एन. दास आज नक्सल अभियान की समीक्षा के लिए नारायणपुर के दौरे पर हैं। 

जहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर में तैनात केंद्रीय अर्धसैनिक बल (आइटीबीपी., बीएसएफ. एसएसबी. एवं सीआरपीएफ.) के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लिया गया। जिसमें जिलों में चल रहे नक्सल अभियान की जानकारी एवं पिछले कुछ समय से क्षेत्र में हो रहे नक्सल गतिविधियों और घटनाओं के संबंध में चर्चा किया गया। क्षेत्र में हो रहे हो विकास कार्यों के दौरान सुरक्षा एवं सावधानियां एवं नक्सल अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं। 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: बेटी को बचाने के लिए जंगली सूअर से भिड़ी मां, मौत