हापुड़: मुठभेड़ के बाद दो पशु तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अमृत विचार, हापुड़। जिले में बाबूगढ़ पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। क्षेत्र अधिकारी (सीओ) अशोक सिसोदिया ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से मेरठ निवासी राशिद और आमिर घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों के पास से दो देसी पिस्तौल और इतने ही कारतूस, एक पिकअप ट्रक, मवेशी काटने के उपकरण और कुछ नकदी बरामद की है। सिसोदिया ने कहा कि तस्करों को सोमवार को गिरफ्तार किया गया।
ये भी पढ़ें:- अमेठी: ग्राम प्रधान के पति और रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या
