बरेली: नेशनल साइंस डे पर राजकीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता में छात्राओं ने बिखेरा हुनर

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। मौलाना आजाद इंटर कॉलेज में मंगलवार को महान वैज्ञानिक डॉ. सीवी रमन की जयंती (National Science Day) के उपलक्ष्य में राजकीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के 35 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीति शर्मा ने बताया, 28 फरवरी 1928 को नोबेल पुरस्कार से नवाजे गए डॉ. सीवी रमन ने आईएसीएस के सहयोगियों के साथ प्रयोगों को आगे बढ़ाया, जिसमे उनका सहयोग के एस कृष्णन ने किया। उर्जा की कमी का फोटो में दिखना और इसके परिणामस्वरुप स्पेक्ट्रम में कुछ तिरछी रेखाओं का दिखना, यही रमन द्वारा किया गया प्रयोग था।

बाद में उन्हीं के नाम का प्रयोग कर खोज को रमन इफेक्ट की खोज का नाम दे दिया गया था। इस खोज की घोषणा के बाद उसको एक पत्रिका नेचर ने प्रकाशित किया। इसके बाद दुनिया के सभी विश्वविद्यालय में उनके शोध रमन इफेक्ट नाम से अन्वेषित होने लगे। भारत में इस दिन को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस उपलक्ष में विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया तथा विज्ञान से संबंधित मॉडल बनाकर वाहवाही लूटी।

ये भी पढ़ें- बरेली: महिला डॉक्टर पर टेस्ट ट्यूब बेबी कराने के नाम पर लाखों रुपए हड़पने का आरोप

 

 

संबंधित समाचार