हल्द्वानी: नगर निगम ने ढाई हजार लोगों को थमाया नोटिस
31 मार्च तक गृहकर जमा करने का समय, शहर में कुल 26 हजार हैं करदाता
हल्द्वानी, अमृत विचार। बीते दो वर्षों से हाउस टैक्स जमा नहीं करने वाले भवन स्वामियों को लेकर नगर निगम सख्त हो गया है।
निगम ने ऐसे ढाई हजार भवन स्वामियों को बकाया गृहकर जमा करने के लिए नोटिस थमा दिया है। इन सभी को 31 मार्च तक टैक्स जमा करने का समय दिया गया है। बकायेदारी नहीं जमा करने पर सभी के खिलाफ आरसी काटने की कार्रवाई की जाएगी।
शहर में वर्तमान समय में कुल 26 हजार गृहकर दाता हैं। इनमें से 17 हजार करदाताओं ने समय से कर अदा नहीं किया था। लेकिन ढाई हजार गृहकर दाता हैं, जिन्होंने करीब दो साल से हाउस टैक्स अदा नहीं किया है। जिन्हें नगर निगम ने नोटिस थमा दिया है।
आगामी 31 मार्च तक गृहकर नहीं जमा करने पर इन सभी के खिलाफ आरसी काटने की कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम का करीब 60 लाख रुपये से अधिक का गृहकर बकाया है। सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने कहा कि नोटिस के बाद भी गृहकर जमा नहीं करने वालों की आरसी काटी जाएगी।
