Kanpur Sagar Highway पर 12 घंटे तक लगा लंबा जाम, रूट डार्यवर्जन के बाद सामान्य हुए हालात, गाड़ियों में सो गए लोग
कानपुर सागर हाईवे पर 12 घंटे तक लगा लंबा जाम।
कानपुर सागर हाईवे पर 12 घंटे तक लंबा जाम लगने से राहगीर गाड़ियों में ही सो गए। पुलिस के रूट डार्यवर्जन कराने के बाद हालात सामान्य हुए।
कानपुर, अमृत विचार। डंपर व ट्रक चालकों की जल्दबाजी के कारण सोमवार देर रात कानपुर-सागर हाईवे पर 20 किमी लंबा जाम लग गया। दोनों ओर गाड़ियों की लंबी लंबी कतारें लगने से राहगीर गाड़ियों में ही सो गए। जाम में फंसे राहगीर सुबह अपने घरों में पहुंचे। पुलिस के रूट डार्यवर्जन कराने के बाद सुबह तक हालात सामान्य हो सके।
कानपुर सागर हाईवे बीते 12 घंटे तक जाम से जूझता रहा। सोमवार देर रात हाईवे पर डंपर व ट्रक चालकों की जल्दबाजी के कारण भीषण जाम लग गया। जिससे नौबस्ता बंबा से लेकर पतारा तक वाहनों की कतारें लग गईं। हाईवे के दोनों ओर लगी वाहनों की लंबी कतारों के कारण पैदल निकलना भी दुश्वार हो गया। वाहनों की कतारें बढ़ते बढ़ते 20 किमी तक पहुंच गई। कई किमी तक लगे जाम में मरीजों को ले जा रहीं एंबुलेस तक फंस गई।

कई घंटे तक जाम में फंसे रहने के कारण राहगीर गाड़ियों में सोने को मजबूर दिखे। काफी देर तक जाम लगे रहने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने जाम खुलवाने के लिए कानपुर की ओर आने वाले वाहनों को रमईपुर से साढ़ की ओर डायवर्ट किया। वहीं घाटमपुर से आने वाले वाहनों को बारीपाल की ओर डायवर्ट कर जाम खुलवाया।
इस दौरान वाहन रेंग रेंग कर चलते रहे। देर रात लगा जाम मंगलवार सुबह भोर में खुला। यातायात व्यवस्था सुचारु करने में पुलिस के पसीने छूट गए। बिधनू थानाप्रभारी ने बताया कि डंपर व ट्रक चालकों की लापरवाही के कारण हाईवे में जाम की समस्या से राहगीरों को जूझना पड़ता है। अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।
शादी में जाने के लिए निकले थे, जाम ने बजाया बैंड
जाम में फंसे यशोदा नगर निवासी सुरेश सविता ने बताया की मंझावन गांव में चचेरी बहन की शादी समारोह में शामिल होने परिजनों के साथ निकले थे। नौबस्ता गल्ला मंडी पहुंचने के बाद सुबह तीन बजे तक जाम में फंसे रहे। कहा की इतनी देर तक जाम ने परेशान कर दिया। अब समारोह में जाने से क्या फायदा ।
