बरेली: अधिसूचना जारी होने के साथ सरगर्मियां बढ़ीं, दावेदारों ने क्षेत्र में शुरू की तैयारी
7 वार्डों में दो दर्जन से अधिक दावेदार उतर सकते हैं चुनावी मैदान में
बरेली/कैंट, अमृत विचार : छावनी परिषद चुनाव को लेकर कैंट क्षेत्र में सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर मनीष कुकरेती की ओर से क्षेत्र में मंगलवार से आदर्श आचार संहिता लागू करने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। 30 अप्रैल को छावनी परिषद के 7 वार्डों में चुनाव कराया जाएगा। कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर जिला प्रशासन ने कैंट बोर्ड को ईवीएम मशीन मुहैया कराई तो यहां पहली बार चुनाव में ईवीएम मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा।
छावनी परिषद के अधिकारियों के अनुसार 1 से 3 मार्च तक वोट बनवाने को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिसके लिए उम्मीदवारों व आमजन को कार्यालय से फार्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं। वहीं, 6 मार्च से किसी भी आपत्ति को छावनी कार्यालय में दर्ज कराया जा सकेगा। इस बीच दर्ज की गई सभी आपत्तियों का निस्तारण बोर्ड द्वारा किया जायेगा।
27 व 28 मार्च को उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 29 मार्च को नाम वापसी की जा सकेगी। 5 अप्रैल को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। वहीं, दावेदारों ने नो ड्यूज बनवाने शुरू कर दिए हैं। चुनाव में इस बार लगभग दो दर्जन से अधिक दावेदारों के नामांकन कराने की चर्चाएं हैं।
कैंट बोर्ड ने कुल 7 वार्डों में 2 नंबर और 4 नंबर वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किया है। वार्ड नंबर 3 अनुसूचित व अनुसूचित जन जाति के लिए आरक्षित किया गया है। बाकी अन्य सभी वार्ड सामान्य जाति के लिए आरक्षित किये गए हैं। दावेदारों ने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। कैंट बोर्ड में आचार संहिता लागू होते ही नये कार्यों के लिए टेंडर व भर्तियों पर रोक लगा दी गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: बीयूएमएस पूरक परीक्षा का परिणाम जारी, ऐसे करें चेक
