अयोध्या: जल जीवन मिशन के तहत खोदाई पड़ रही भारी, क्षतिग्रस्त हो रहे रास्ते

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बीकापुर/ अयोध्या, अमृत विचार। केन्द्र सरकार के जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल द्वारा पानी पहुंचाने की मुहिम के अंतर्गत पंचायतों में जेसीबी से चल रहा रही खोदाई भारी पड़ रही है। खोदाई होने के चलते ग्राम पंचायतों में इंटरलॉकिंग सड़क और खड़ंजा संपर्क मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैं। जिनका दुरुस्तीकरण नहीं कराया जा रहा है। जिसके चलते ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

ब्लाक की ग्राम पंचायतों में जल निगम द्वारा हर घर नल योजना के अंतर्गत ग्रामीणों को टोटी के पानी का शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए योजना अमल में लाई जा रही है। लेकिन कार्य योजना को अंजाम देने के लिए नियुक्त ठेकेदारों द्वारा ब्लॉक क्षेत्र के तमाम गांव में पाइप लाइन डालने के लिए खोदाई कराई गई है। लापरवाही यह कि पाइप डालने के बाद गड्ढे को दुरुस्त नहीं कराया गया है। इसके अलावा ना ही क्षतिग्रस्त हुई इंटरलकिंग सड़क और खड़ंजा मार्ग का ही दुरुस्तीकरण किया जा रहा है। ग्रामीण तथा पालतू पशु गड्ढे में गिर कर चोट खा रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मामले की शिकायत जल निगम के अधिकारियों से की गई है। ब्लाक प्रमुख दिनेश कुमार वर्मा ने बताया कि उखाड़ी गई सड़क खड़ंजा मार्ग तथा इंटरलॉकिंग मार्ग को पहले की तरह स्थापित एवं दुरुस्त कराए जाने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान ना होने पर प्रदर्शन किया जायेगा।


ये भी पढ़ें- अयोध्या: आवासीय छप्पर में आग लगने से गृहस्थी जलकर राख

संबंधित समाचार