बरेली: दिव्यांगजनों को बांटी मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल और अन्य उपकरण, सांसद बोले- ऐसे लोगों की मदद जरूर करें

बरेली: दिव्यांगजनों को बांटी मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल और अन्य उपकरण, सांसद बोले- ऐसे लोगों की मदद जरूर करें

बरेली, अमृत विचार। दिव्यांग जनों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से बरेली में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से दिव्यांग जन को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल एवं उपकरणों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद संतोष गंगवार रहे।

मूक बधिर विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में अस्सी लोगों को मोटराइज़ड ट्राई साइकिल,दस बच्चों को श्रवण यंत्र एवं दस बच्चों को एमआर किट वितरित की गई। इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने कहा कि 2014 में जब भाजपा की सरकार आई तो हमने सबसे पहले दिव्यांगजनों को सम्बोधित करने वाले शब्द को बदलने का काम किया। ताकि समाज में इन लोगों के प्रति भेदभाव है उसे समाप्त किया जा सके। उन्होंने समाज से अपील कि अगर आप अपने आस पास कोई दिव्यांग देखें  तो उसकी मदद जरूर करें।

यह भी पढ़ें- बरेली: मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों से सुविधा शुल्क के नाम पर घोटाला