ओडिशा: पिछले तीन सालों में हुई 245 हाथियों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भुवनेश्वर। ओडिशा में पिछले तीन सालों में 245 हाथियों की मौत हुई। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि 2019 से 2022 तक 245 हाथियों की मौत हुई है। ओडिशा के वन एवं पर्यावरण मंत्री पी के अमाट ने मंगलवार को विधानसभा में बताया कि जिन 245 हाथियों की मौत हुई उनमें छह शिकारियों के हाथों मारे गये।

ये भी पढ़ें - सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च का FCRA लाइसेंस निलंबित

मंत्री ने बताया कि कथित रूप से हाथियों को मारने तथा उनके दांतों एवं बाघ की खाल की तस्करी करने को लेकर 47 लोग गिरफ्तार किये गये हैं। उन्होंने कहा कि हाथी के 39 दांत, बाघ की एक खाल और बाघ के नौ नाखून आरोपियों के पास से बरामद किये गये हैं।

हालांकि मंत्री का कहना था कि पिछले तीन सालों में ओडिशा के जंगल में कोई बाघ नहीं मारा गया। अमाट ने कहा कि राज्य सरकार ने बाघों एवं उनके पर्यावासों की सुरक्षा के लिए शिकार-रोधी शिविर स्थापित किये हैं तथा विशेष दस्ते बनाये हैं।

ये भी पढ़ें - कांग्रेस ने ‘आप’ कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन कर केजरीवाल से मांगा इस्तीफा 

संबंधित समाचार