महाराष्ट्र: विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष ने दिया CM शिंदे के खिलाफ विशेषाधिकार हनन नोटिस
मुंबई। महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने विपक्षी विधायकों को कथित रूप से ‘‘राष्ट्र-विरोधी’’ कहने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया। दानवे ने परिषद की उपसभापति नीलम गोरहे के कार्यालय को यह नोटिस सौंपा।
ये भी पढ़ें - ‘नए भारत’ में प्रधानमंत्री की नीतियों पर सवाल बर्दाश्त नहीं: कांग्रेस
शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के वरिष्ठ विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) ने कहा कि बजट सत्र की पूर्व संध्या पर की गई मुख्यमंत्री की कथित टिप्पणी विधायिका की सर्वोच्चता का ‘‘अपमान’’ है। दानवे ने गोरहे से नोटिस को स्वीकार कर आगे की कार्रवाई के लिए सदन की विशेषाधिकार समिति को भेजने की अपील की है।
ये भी पढ़ें - The Udaipur Urban Co-operative Bank को मिला राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय पुरस्कार
