बरेली: शादी डॉट कॉम पर रिश्ता, फिर लड़की की आंटी ने ठगा
बरेली,अमृत विचार। शादी डॉट कॉम पर युवक ने लड़की को पसंद कर शादी करने का प्रस्ताव रख दिया। इसके बाद लड़की की चाची ने एनजीओ के माध्यम से शादी की बात कर युवक से अपने एकाउंट में रुपये डलवा लिए। फिर सगाई कर सारा सामान हड़प लिया और शादी की तारीख से पहले लड़की का …
बरेली,अमृत विचार। शादी डॉट कॉम पर युवक ने लड़की को पसंद कर शादी करने का प्रस्ताव रख दिया। इसके बाद लड़की की चाची ने एनजीओ के माध्यम से शादी की बात कर युवक से अपने एकाउंट में रुपये डलवा लिए। फिर सगाई कर सारा सामान हड़प लिया और शादी की तारीख से पहले लड़की का एक्सीडेंट होने की बात कह कर फिर से उससे रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।
इज्जतनगर के परतापुर निवासी हरीश कुमार ने कुछ समय पहले शादी डॉट कॉम पर एक लड़की से बात करते हुए उससे शादी करने की इच्छा जाहिर की। इस पर लड़की तैयार हो गई, उसने बताया कि वह एनजीओ में काम करती है। इसके बाद लड़की ने एनजीओ संचालिका को चाची बताते हुए अपने एनजीओ में शादी से पहले 15 हजार रुपये डलवा लिए। इसके बाद सगाई की बात कहते हुए फिर हरीश को मथुरा एक धर्मशाला में बुलाया, जहां हरीश ने हजारों रुपये का सामान और नगदी लड़की को दी, फिर शादी की तारीख पक्की हो गई।
30 जून को शादी होनी थी। लड़की और उसके परिवार को चाची ने 29 जून को बरेली आने की बात कही। लेकिन वह लोग नहीं आए। इसके बाद 30 जून की सुबह चाची ने हरीश को फोन किया और बताया कि रात में लड़की की कार का एक्सीडेंट हो गया था। उसकी हालत गंभीर है और उसका एक फोटो भी हरीश को भेजा। इसके बाद हरीश ने 25 हजार रुपये फिर से उसके एकाउंट में डाल दिए। इसके बाद उनके मोबाइल नंबर बंद आने लगे। तब उसे एहसास हुआ की उसके साथ शादी के नाम पर ठगी की गई है। पीड़ित ने गुरुवार को इसकी शिकायत इज्जतनगर पुलिस से की है।
