बरेली: अब जयपुर-चंडीगढ़ के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट, बुकिंग भी शुरू, जानें किराया

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

टैक्सी वे और एप्रन निर्माण की वजह से फंसी हुई है लखनऊ के लिए सीधी उड़ान

बरेली, अमृत विचार। हवाई यात्रा की सुविधा ने बरेली से दिल्ली और बेंगलुरू की दूरी पहले ही कम कर दी थी, अब जयपुर और चंडीगढ़ के लिए भी कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू कर शहर और आसपास के लोगों को बड़ी राहत दी है। एलाइंस एयर की वेबसाइट पर जयपुर और चंडीगढ़ की फ्लाइट का किराया तय कर दिया गया है। बुकिंग भी शुरू हो गई हैं।

बरेली से दिल्ली और बेंगलुरू के लिए एलाइंस एयर की फ्लाइट शुरू होने के बाद उन व्यापारी, डॉक्टर और अधिवक्ताओं के साथ तमाम जरूरतमंद लोगों को बड़ी राहत मिली जो एक ही दिन में काम निपटाकर घर लौटना चाहते हैं। अब एलाइंस एयर ने जयपुर और चंडीगढ़ के लिए भी कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू कर दी है। कोई भी अब दोनों शहरों के लिए बरेली से ही फ्लाइट बुक कराकर जा सकते हैं। इससे पहले लोगों को दिल्ली जाकर जयपुर और चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट पकड़नी पड़ती थी।

हालांकि अभी लखनऊ की फ्लाइट शुरू होने का इंतजार बाकी है। एलाइंस एयर ने बरेली से लखनऊ की फ्लाइट शुरू करने के लिए पिछले साल कई तारीखें घोषित की थीं लेकिन इस साल भी अब एलाइंस एयर ने लखनऊ की फ्लाइट शुरू होने के संबंध में कुछ स्पष्ट नहीं किया है। बताया जा रहा है कि बरेली एयरपोर्ट पर बड़े एप्रन और टैक्सी वे का निर्माण होने की वजह से नई उड़ान शुरू करने में बाधा आ रही है। यह निर्माण पूरा हाेने के बाद ही कोई नई फ्लाइट शुरू हो सकेगी।

चंडीगढ़ का किराया 6597 और जयपुर का 5914 रुपये
एलाइंस एयर ने चंडीगढ़ और जयपुर की कनेक्टिंग फ्लाइट शुरू कर दी है। बरेली से जयपुर और चंडीगढ़ के लिए एलाइंस एयर की वेबसाइट पर फ्लाइट बुक हो रही हैं। दोनों शहरों के लिए किराया भी निर्धारित कर दिया है। एलाइंस एयर की वेबसाइट के अनुसार बरेली से चंडीगढ़ के लिए 6597 रुपये किराया है। बरेली से जयपुर के लिए 5914 रुपये किराया तय है। बरेली एयरपोर्ट से एलाइंस एयर का एटीआर-72 रोज 2 बजे उड़ान भरकर 3.15 बजे दिल्ली पहुंचता है।

ये भी पढ़ें- बरेली: गर्भवतियों में खून की कमी पर नहीं लग रहे आयरन-सुक्रोज इंजेक्शन

संबंधित समाचार