मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से इलाज देने में बरेली प्रदेश में प्रथम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जनपद में अब तक 205092 लोगों को योजना के तहत मिला उपचार

बरेली, अमृत विचार। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना कारगर साबित हो रही है। निर्धन परिवारों को पांच लाख तक कैशलेस स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ दिलाने में बरेली प्रदेश में नंबर वन है। रैंकिंग जारी होने के बाद सीएमओ डाॅ. बलबीर सिंह ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर योजनाओं के क्रियान्वयन और लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए तेजी लाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से बरेली में अब तक 205092 लोगों का इलाज कराया गया। इसमें सरकार ने 195 करोड़ का भुगतान किया है। भवन एवं सननिर्माण कर्मकार श्रमिकों के कार्ड बनाने और लाभ दिलाने में बरेली प्रदेश में दूसरे नंबर पर है। आयुष्यमान कार्ड तैयार करने में बरेली प्रदेश में चौथे नंबर पर है। 

सीएमओ डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि बरेली में अंत्योदय कार्ड धारकों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ दिलाने के मामले में बरेली प्रदेश में पांचवें स्थान पर है। यहां 349970 परिवार हैं। इनमें 306827 परिवारों को चिन्हित किया चुका है। जिले में 1477811 आयुष्यमान भारत योजना के लाभार्थी हैं। इनमें 649340 लोगों के आयुष्मान कार्ड योजना के तहत कार्ड बनाए जा चुके हैं। जिले में में 149 प्राइवेट और 19 सरकारी चिकित्सालय हैं। मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में इलाज का खर्चा राज्य सरकार भुगतान कर रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: होली पर 19 घंटे तक बंद रहेंगी शराब की दुकानें और बार, DM ने जारी किए आदेश

संबंधित समाचार