मुरादाबाद : आजाद समाज पार्टी ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, नासिर-जुनैद के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। आजाद समाज पार्टी ने राजस्थान के जुनैद व नासिर के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया, साथ ही प्रदर्शनकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजा।

राष्ट्रपति को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि बीती 16 फरवरी को राजस्थान के भरतपुर जिले के घाटमीका पहाड़ी गांव में कथित गौरक्षकों द्वारा नासिर और जुनैद की अपहरण करने के बाद पिटाई की गई।  बाद में उन्हें गाड़ी के अंदर ही जिंदा जला दिया गया। 

अभी तक इस घटना के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है और न ही मृतकों के परिवार को कोई मुआवजा मिला है। प्रदर्शनकारियों ने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द नासिर और जुनैद के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए। प्रदर्शन करने वालों में सुमित कुमार, सुनील कुमार, बाबू शराफत अली, संजीव कुमार गौतम, अयूब हुसैन सैफी और रविंद्र कुमार भारती समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:- सीए हत्याकांड: एसओजी पहुंची जेल, मुलाकातियों का ब्योरा खंगाला

संबंधित समाचार