Prayagraj Breaking: अशरफ की ससुराल पहुंची एसटीएफ टीम, बहन और पत्नी को हिरासत में लिया
हटवा स्थित ससुराल में पुलिस टीम की छापेमारी
प्रयागराज, अमृत विचार। उमेश पाल हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और एसटीएफ की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है। गुरुवार को पुलिस टीम सूचना पर कौशांबी अशरफ के ससुराल हटवा पहुंच गई। जहां अशरफ की ससुराल में छापामारी कर उसकी पत्नी व बहन को हिरासत में लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान पुलिस को परिजनों के कड़े विरोध का सामना करना पड़ा।
खुद को अतीक की बहन बताने वाली महिला ने पुलिसकर्मियों को धमकाया कि किसी ने हाथ लगाया तो ठीक नहीं होगा। हाथ लगाने वाले ऊपर पहुंच गए हैं। यह सुनते ही पुलिस ने दोनों महिलाओं को हिरासत में ले लिया। इनसे पूछताछ की जायेगी। पुलिस को शक है कि हत्याकांड से जुडी कई बातें पूछताछ के दौरान सामने आ सकती हैं।
ये भी पढ़ें- चित्रकूट: निखत-अब्बास मुलाकात मामले में जेल अधीक्षक और जेलर हिरासत में
