चित्रकूट: निखत-अब्बास मुलाकात मामले में जेल अधीक्षक और जेलर हिरासत में
चित्रकूट, अमृत विचार। मऊ विधायक अब्बास अंसारी और उनकी पत्नी निखत बानो के जिला जेल में अवैध रूप से मुलाकात करने के मामले में जेल अधीक्षक अशोक कुमार सागर और जेलर संतोष कुमार को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि अभी पूछताछ के लिए दोनों को हिरासत में लिया गया है। हालाँकि किसी भी अधिकारी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है। गौरतलब है कि इन अधिकारियों पर आरोप लगा है कि इनकी तरफ से विधायक और उनकी पत्नी को अवैध रूप से मुलाकात करने में सहयोग किया जाता था। दो दिन पहले पुलिस ने जेल में मुलाकात की जिम्मेदारी संभालने वाली डिप्टी जेलर शशि कला को भी गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें- उमेश पाल हत्याकांड: माफिया अतीक अहमद के गुर्गे की संपत्ति पर चलेगा बुलडोजर
