बहराइच: जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ टीम की गई भंग
जिला संयोजक और सह संयोजकों की देखरेख में होंगे कार्य
बहराइच, अमृत विचार। उत्तर प्रदेशीय जूनियर शिक्षक संघ की ओर से मिल रही कई खामियों के चलते इकाई को भंग कर दिया गया है। प्रांतीय निर्देश पर जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का जिला संयोजक विद्या विलास पाठक बनाए गए हैं। जबकि भूपेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव और बलवंत यादव को सह संयोजक बनाया गया है।
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री नरेश कौशिक द्वारा उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ शाखा जनपद बहराइच की जिला कार्यसमिति कालातीत हो जाने, प्रांतीय कोटा मनी ना जमा करने, प्रांतीय पदाधिकारियों के निर्देश की अवहेलना करने , प्रांतीय अध्यक्ष के दिए गए निर्देशों का पालन न करने, शिक्षक समस्याओं के निस्तारण में रुचि न लेने के फलस्वरूप जिला कार्यसमिति को भंग कर दिया है। जिला ईकाई के स्थान पर जनपद में संघीय गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए संयोजक मंडल की घोषणा कर दी गई है।
.jpg)
जिसमें विद्या विलास पाठक को संयोजक ,बलवंत यादव व भूपेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव को सह संयोजक बनाया गया है। यह संयोजक मंडल जनपद में संगठन के गतिविधियों को संचालित करेंगे एवं इन्हीं के देखरेख में जनपद का निर्वाचन संपन्न होगा। ज्ञातव्य हो कि विद्या विलास पाठक इसके पूर्व में प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। साथ ही वह जूनियर शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रवक्ता, एवं देवीपाटन मंडल अध्यक्ष का उत्तरदायित्व भी निभा चुके हैं।
विद्या विलास पाठक के संयोजक बनने से शिक्षकों में हर्ष व्याप्त है। प्रांतीय उपाध्यक्ष शबनम बानो, प्रांतीय संयुक्त मंत्री सिराजुद्दीन न्यूटन सहित सैकड़ों पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने पाठक के संयोजक बनाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया है।
ये भी पढ़ें-रायबरेली: सड़क के किनारे मिला युवक का अर्धनग्न शव, हत्या की आशंका
