वाराणसी: बाबतपुर एयरपोर्ट को ड्रोन बम से उड़ाने की मिली धमकी, मचा हड़कंप...

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित  लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय (बाबतपुर) एयरपोर्ट को ड्रोन बम से उड़ाने की धमकी मिलने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वहीं इस मामले में एयरपोर्ट प्रशासन ने फूलपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

 एयरपोर्ट निदेशक के नाम से धमकी भरा पत्र बिहार से डाक पोस्ट के द्वारा पत्र आया है। बताया जा रहा है कि यह पत्र बुधवार एक मार्च को आया था। जब पत्र को खोला गया तो उसमें वाराणसी एयरपोर्ट को ड्रोन बम से उड़ाने की धमकी लिखी हुई थी। पत्र भेजने वाले का नाम व पता नहीं लिखा हुआ है। 

धमकी एयरपोर्ट की निदेशिका आर्यमा सान्याल को पत्र के द्वारा दिया गया है, जिसके बाद एयरपोर्ट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं एयरपोर्ट प्रबंधन और सुरक्षा एजेंसियों की आपात बैठक हुई। जिसके बाद से सीआईएसफ अलर्ट मोड में आ गया।

यह भी पढ़ें:-वाराणसी: BHU में होली खेलने पर लगा Bain, छात्रों ने बताया तुगलकी फरमान

संबंधित समाचार