लखनऊ: दीवार तोड़कर बन रहा अवैध कॉम्पलेक्स सील

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने मानक नगर क्षेत्र में निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स सील कर दिया। जो बिना मानचित्र स्वीकृत कराए पूर्व निर्मित भवन की दीवार तोड़कर चोरी-छिपे बनाया जा रहा था। कॉम्पलेक्स सील करने के बाद पुलिस अभिरक्षा में सौंपा गया है।

गुरुवार को उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर जोन-3 में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान चलाया गया। प्रवर्तन टीम के साथ प्राधिकरण व स्थानीय थाने की पुलिस मौजूद रही। जोनल अधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मानक नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रृंगार नगर में दीपक भल्ला व अन्य द्वारा 1800 वर्गफिट क्षेत्रफल में एक कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जा रहा था। जो पूर्व निर्मित भवन की दीवार तोड़कर किया जा रहा था। जिसमें छह दुकानें बनाई जा रही थीं। 

निर्माण के लिए मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया गया था। न मौके पर दिखाया गया। यह मामला विहित न्यायालय में था। जहां से आदेश मिलने पर सील की कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता वाईपी सिंह, अवर अभियंता भरत पांडेय व जगदीश सिंह रहे।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, सीतापुर के युवक से दो पिस्टल किया बरामद

संबंधित समाचार