पीलीभीत: भाजपा पटके के साथ कोतवाल का फोटो वायरल मामले में अब एएसपी करेंगे जांच
मामला तूल पकड़ते ही पहले एसपी ने सीओ सिटी को सौंपी थी जांच, शासन तक पहुंचा मामले का शोर
पीलीभीत, अमृत विचार। स्थानांतरण के बाद विदाई समारोह में वर्दी पहने हुए इंस्पेक्टर का भगवा रंग का कमल निशान का पटका डाले हुए फोटो वायरल होने के बाद शासन स्तर तक शोर पहुंचा। पहले अफसर नजर अंदाज करते गए और फिर पूर्व आईजी ने शिकायत कर निलंबन की मांग कर दी। उसके बाद जांच के आदेश तो कर दिए गए लेकिन यह जांच अभी तक शुरू ही नहीं हो सकी है। अब सीओ सिटी से हटाकर जांच अपर पुलिस अधीक्षक को दे दी गई है।

बता दें कि अभी करीब 10 दिन पहले ही इंस्पेक्टर आशुतोष रघुवंशी को गजरौला थाने से स्थानांतरित करके पूरनपुर कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है। उनके पूरनपुर कोतवाली का कार्यभार ग्रहण करने के बाद एक-एक कर दो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। जिसमें वह वर्दी के ऊपर भगवा रंग का कमल निशान बना पटका डाले हुए हैं।
इंस्पेक्टर का कहना था कि गजरौला थाने में हुए विदाई समारोह में क्षेत्र की जनता आई थी। उसी दौरान किसी ने यह पटका पहना दिया, जिसे उन्होंने हटा दिया था। खैर, फोटो वायरल होने के बाद मामला राजनीतिक मोड़ ले गया और सपा, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने ट्वीट करते हुए इसे भाजपा का पटका पहने होने पर सवाल खड़े कर दिए।
पूर्व आईपीएस अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने भी इस मामले की शिकायत पुलिस अधिकारियों से की और इंस्पेक्टर का तत्काल निलंबन करते हुए प्रशासनिक कार्रवाई की मांग की। उसे अनुशासन एवं आचरण नियमावली का उल्लंघन बताया गया था। एसपी अतुल शर्मा ने इस मामले की जांच पहले सीओ सिटी सतीश चंद शुक्ला को दी थी। उसके बाद अब जांच अधिकारी बदल दिए गए हैं। अब यह जांच अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव को दे दी गई है। जांच अधिकारी तो बदल दिए गए लेकिन जांच अभी तक शुरू न होने से तमाम सवाल उठ रहे हैं।
इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। पहले इसकी जांच सीओ सिटी को दी गई थी। मगर अब यह जांच अपर पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं। जल्द ही जांच पूरी कर रिपोर्ट आ जाएगी। उसी आधार पर आगे एक्शन लिया जाएगा---- अतुल शर्मा, एसपी।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: तो खुद ही हंसकर खिचवाया फोटो, अब उठ गए सवाल...एक और फोटो वायरल
