Raju Pal Murder Case : पाल महासभा ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन, कहा- हत्यारों को हो फांसी की सजा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय पाल महासभा मुरादाबाद के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह के हत्यारों को फांसी की सजा की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। साथ ही एक ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को सौंपा।

ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ताओं की मांग है कि प्रयागराज में हुई पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए। अखिल भारतीय पाल महासभा की प्रदेश अध्यक्षा राजेश कुमारी पाल ने बताया कि जनपद प्रयागराज के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई है, जिसमें आरोपियों को फांसी की सजा देने और आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग अखिल भारतीय पाल महासभा द्वारा की गई है।

साथ ही सरकार द्वारा पीड़ित परिवार को एक करोड़ की आर्थिक मदद के साथ सुरक्षा मुहैया कराना व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष विनोद पाल,  महानगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार पाल, महानगर महामंत्री रीता पाल व उपाध्यक्ष नितिन पाल एडवोकेट, भूपेंद्र पाल, जिला महामंत्री नेपाल सिंह पाल, दीपक पाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : रंग एकादशी पर शोभायात्रा में उड़ा अबीर गुलाल, झांकियों का रहा आकर्षण

संबंधित समाचार