CM Yogi Adityanath को सीने में बसाया, Hamirpur में युवक ने गुदवाया बुलडोजर बाबा, पढ़ें- इसके पीछे की वजह
हमीरपुर में युवक ने सीने में गुदवाया बुलडोजर बाबा।
योगी का बुलडोजर अब एक बार फिर गरीब युवाओं में धूममचाए है। माफियाओं के ठिकानों पर बुलडोजर गरजने से हमीरपुर के रहने वाले युवक ने सीने में बुलडोजर बाबा गुदवा लिया।
हमीरपुर, अमृत विचार। योगी का बुलडोजर अब एक बार फिर गरीब युवाओं में धूममचाए है। माफियाओं के ठिकानों पर बुलडोजर गरजने से यहां हमीरपुर में एक कबाड़ी ने बड़ा कदम उठाया है। उसने अपने सीने में ही बुलडोजर बाबा का नाम ही गुदवा लिया है। उसने कहा कि योगी जैसा सीएम आज तक कोई नहीं हुआ है। इसीलिए योगी बाबा को अपने सीने में बसाया है।
हमीरपुर शहर के नौबस्ता मोहल्ला निवासी विशाल कुमार बहुत ही गरीब घराने से है। यह युवक अपने भरण पोषण के लिए कबाड़ एकत्र करता है। इसी से उसके घर का खर्च भी चलता है। हाल में ही प्रयागराज की दुस्साहसिक घटना के बाद जिस तरह से योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं को मिट्टी में मिलाने का एलान किया है उसे लेकर इस कबाड़ी में भी बड़ी खुशी देखी जा रही है।
प्रयागराज की घटना में दोषियों के ठिकानों पर बुलडोजर गरजने से यह कबाड़ी यहां खुशी के मारे उछल पड़ा। उसने तुरंत ही अपने सीने में बुलडोजर बाबा नाम गुदवा लिया। इतना बड़ा कदम उठाने पर उसके घर के लोग और साथी लोग भी दंग है। कबाड़ी ने कहा कि सीने में बुलडोजर बाबा का नाम गुदवाने के बाद अब वह नहीं डरते है। मन में जो डर था अब खत्म हो गया है।
