ओडिशा: कोरापुट में भी आया भूकंप, कोई क्षति नहीं
भुवनेश्वर। ओडिशा के कोरापुट में शुक्रवार की सुबह रिक्टर पैमाने पर 3.8 की तीव्रता का भूकंप आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि सुबह पांच बजकर पांच मिनट पर पांच किलोमीटर की गहराई में यह भूकंप आया, जिसका केंद्र छत्तीसगढ़ में जगदलपुर के पूरब में 129 किलोमीटर की दूरी पर था।
ये भी पढ़ें - क्वाड देशों ने यू्क्रेन में समग्र और स्थायी शांति का किया आह्वान
उसने कहा कि जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। कोरापुट जिला प्रशासन के अनुसार, नारायणपटना, लक्ष्मीपुर और बंधुगांव क्षेत्रों में भूकंप के झटके महसूस किये गये तथा लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर आ गये।
ये भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश: दिल्ली विवि की छात्राओं को ले जा रही बस पलटी, एक मौत, 40 घायल
