रुद्रपुर: जिले के दस शातिर अपराधियों को किया जिला बदर 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

अलग-अलग अपराधों के हैं आदतन अपराधी

डीएम के आदेश पर पुलिस करेगी जिला बदर

रुद्रपुर, अमृत विचार। आदतन अपराध करने वाले जिले के दस अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई हुई है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को सीमा पार छोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि जिला बदर होने वालों में जसपुर व दिनेशपुर के आरोपी शामिल हैं।  

ऊधमसिंह नगर में अपराध एवं अपराधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से पुलिस एवं जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। पुलिस प्रशासन से अपराधियों की सूची मिलने के बाद जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने दस ऐसे अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई की है।

जो आदतन अपराधों में शामिल रहते हैं। इन लोगों में गुरनाम सिंह निवासी केशरी, गणेशपुर थाना कुंडा, राज सिंह निवासी दुर्गापुर नंबर एक थाना दिनेशपुर, फौजा सिंह निवासी मंगल बाजार आलू फार्म थाना आईटीआई, सुखवीर सिंह उर्फ सुक्खा निवासी मंगल बाजार आलू फार्म थाना आईटीआई, रोहित उर्फ बब्लू निवासी वार्ड-5 टांडा उज्जैन थाना काशीपुर, हरमेश सिंह उर्फ रमेश निवासी कलियावाला थाना जसपुर, मुख्त्यार सिंह निवासी भोगपुर डाम थाना जसपुर, बग्गा सिंह निवासी भोगपुर डैम थाना जसपुर, राजू निवासी भोगपुर डैम थाना जसपुर और करनैल सिंह निवासी कूल्हा थाना दिनेशपुर को जिला बदर करने की कार्रवाई की है।

 

संबंधित समाचार