पूर्व सांसद मीना सिंह ने जदयू का साथ छोड़ा, कहा- बिहार में जंगलराज की हो गई है वापसी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से गठबंधन और लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी प्रसाद यादव को नीतीश कुमार का राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किए जाने से नाराज पूर्व सांसद मीना सिंह ने आज जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

ये भी पढ़ें - कप्तान मोदी अपने गेंदबाज़ों को निश्चित स्वतंत्रता देते हैं: एस. जयशंकर 

 सिंह ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन कर जदयू छोड़ने की घोषणा की और कहा कि बिहार को जंगलराज से छुटकारा दिलाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में उनके पति स्वर्गीय अजीत सिंह ने समता पार्टी के समय से ही नीतीश कुमार का साथ दिया था लेकिन जबसे कुमार ने राजद के साथ गठबंधन कर सरकार बनाई है और तेजस्वी प्रसाद यादव को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित कर दिया तब से बिहार का माहौल फिर से बदलने लगा है। पूर्व सांसद ने कहा कि राज्य में जंगलराज की वापसी हो गई है।

अपराध की घटनाओं पर पुलिस कुछ खास लोगों पर कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे स्थिति दिन प्रतिदिन भयावह होती जा रही है। इसके कारण लोगों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार के प्रति गुस्सा है। उन्होंने कहा कि जदयू में अब कुछ भी बचा नहीं है, कुछ लोग इसे समाप्त करने पर तुले हुए हैं। मीना सिंह से जब यह पूछा गया कि वह अब किस पार्टी में शामिल होंगी तब उन्होंने कहा कि वह जल्द ही अपने समर्थकों से विचार-विमर्श कर इस बारे में फैसला लेंगी।

गौरतलब है कि स्व. अजीत सिंह के निधन के कारण रिक्त हुई बिक्रमगंज लोकसभा क्षेत्र से  सिंह पहली बार वर्ष 2008 में सांसद चुनी गई थी। इसके बाद वह आरा संसदीय क्षेत्र से जदयू के टिकट पर चुनाव जीतकर लोकसभा पहुंची थी। वर्ष 2014 के चुनाव में वह आरा से हार गई और वर्ष 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जदयू गठबंधन के कारण आरा सीट भाजपा के खाते में चली गई और सिंह चुनाव नहीं लड़ सकीं।

ये भी पढ़ें - महबूबा मुफ्ती को पासपोर्ट जारी करने पर तीन महीने में फैसला करें : दिल्ली हाईकोर्ट

संबंधित समाचार